भदोही, जनवरी 19 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने पांच लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया। उधर, यातायात पुलिस का अभियान सोमवार को भी जारी रहा। नियमों के उल्लंघन के आरोपों में 74 दो पहिया तथा 20 चार पहिया सहित कुल 94 गाड़ियों का चालान किया गया। ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने अछवर से एक, भदोही ने मई सोनहर से दो, ऊंज ने चौरीकला से एक, सुरियावां ने वार्ड नंबर आठ कस्बा से एक व्यक्ति समेत कुल आठ लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया। सभी पर मारपीट एवं शांति में खलल का आरोप था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...