गढ़वा, नवम्बर 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। प्रखंड की कोरवाडीह और जाटा पंचायत में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोरवाडीह पंचायत में कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ संजय कुमार, बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण, जिला पार्षद जैदुल्लाह अंसारी, पंचायत के मुखिया शरीफ अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 629 आवेदन प्राप्त हुए। उनमें 94 आवेदनों को ऑन द स्पॉट निपटारा कर दिया गया। वहीं बाकी 535 आवेदन पेंडिंग रह गये। शिविर में सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए 245, अबुआ आवास योजना के लिए 76, स्वास्थ्य विभाग से 117, बिजली विभाग के पांच और पेंशन के लिए 47 आवेदन प्राप्त हुए। उससे पहले वहां पहुंचे लोगों को कार्यक्रम की जानकारी दी गई। एस...