अररिया, नवम्बर 19 -- जोकीहाट, (ए.सं)। जोकीहाट थाना पुलिस ने अररिया- बहादुरगंज एनएच 327 ई पर दो अलग अलग जगहों पर वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहनों से कुल मिलाकर 931.5 लीटर शराब जब्त किया। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कलते हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए जोकीहाट थाना के थानेदार राजीव कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने जहानपुर चौक पर चेकिंग के दौरान एक वाहन से 844 लीटर सिक्किम निर्मित शराब बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने मौके पर ही वैशाली जिला के कटहार थाना क्षेत्र के मथना मिल्क निवासी धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने रानी चौक के पास चेकिंग के दौरान दुसरी वाहन से 87.5 लीटर पश्चिम बंगाल निर्मित शराब जब्त किया। इसके साथ ही पुलिस ने मधेपुरा जिले के बिहार...