मोतिहारी, नवम्बर 6 -- छौडादानो । भारत नेपाल सीमा के चन्द्रमन गांव स्थित चेक पोस्ट पर बुधवार को तिरानवे हजार भारतीय रुपए के साथ एक व्यक्ति को महुआवा थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है। हिरासत में लिया गया व्यक्ति सुभाष कुमार कटकेनवा गांव का निवासी है। पुष्टि करते महुआवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सुभाष कुमार से पूछताछ जारी है। कस्टम विभाग को सूचित किया गया है। कस्टम विभाग के लोगों के पहुंचने पर बरामद की गई राशि के साथ युवक को उन्हें सौंप दिया जाएगा। प्रथम द्रष्टया पकड़ी गई राशि हुंडी कारोबारी से जुड़ी लग रही है। जो नेपाल से नेपाली नोट के बदले भारतीय रूपये लेकर लौट रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...