पीलीभीत, जुलाई 15 -- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ब्लाक के अटल सभागार में सीसीएल कैंप का आयोजन किया गया। बीडीओ अमित शुक्ला की अध्यक्षता में 93 समूह की दीदियों ने शिविर में हिस्सा लिया। बैंक सखी व समूह के बाकी सदस्यों में भी हिस्सा लिया। शिविर में ब्लाक क्षेत्र की समस्त बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बीडीओ ने बताया कि 93 समूहों का सीसीएल मंजूर किया गया है। इनको पचास पचास हजार रुपये समूह के कार्य संचालन के लिये दिए जा रहे हैं। इस मौके पर जिला मिशन प्रबंधक प्रदीप गौतम, ब्लॉक मिशन प्रबंधक इम्तियाज अहमद , मो. नजीर, प्रमोद कुमार वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...