रिषिकेष, दिसम्बर 1 -- हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जौलीग्रांट की ओर से सोमवार को आयोजित शिविर में 93 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। शिविर में जनरल मेडिसिन डॉ. नेहा शर्मा, जनरल मेडिसिन डॉ. शेखर कुशवाह, हड्डी रोग डॉ. चरत सिंघल, नेत्र रोग डॉ. रोहन मेहंदीरत्ता, डॉ. निया जिंदल, डॉ. निकिता टम्टा, डॉ. सागर कौशिक की टीम ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। शिविर में पहुंचे लोगों का पंजीकरण, बीपी, शुगर जांच, विशेषज्ञ परामर्श सहित दवा वितरण निशुल्क किया गया। इसके अलावा दूरस्थ गांवों से आने वाले मरीजों के लिए आवागमन की निशुल्क व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई। मौके पर अराधना दुधपुरी, मस्तराम उनियाल, नीरज खंतवाल, सुमन जैकब आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...