देवरिया, जनवरी 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों के असुविधा को देखते हुए बेहतर शौचालय का इंतजाम किया जा रहा है। जिले के सात पीएमश्री विद्यालयों में बालक एवं बालिकाओं के लिए अगल- अलग शौचालय का निर्माण कराया जाना है। इन शौचालयों के निर्माण में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 93 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। शौचालय के निर्माण के लिए विद्यालयों के एसएनए खाते में धनराशि भेज दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जिले के कई पीएम श्री विद्यालयों के शौचालय जर्जर हो गए हैं, जिससे विद्यालय में अध्यनरत बच्चों को शौच के लिए जाने में काफी परेशानी होती है। जरूरत पड़ने पर बच्चे जर्जर शौचालयों में ही जाने को मजबूर होते हैं। ऐसे में खतरे की संभावना भी बनी रहती है। जिसको देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सात विद्यालयों म...