वाराणसी, जुलाई 21 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभिन्न बोर्ड के 93 मेधावी छात्र-छात्राओं को रविवार को सम्मानित किया गया। सर्व वैश्य समिति की ओर से सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के पड़ाव कैम्पस में हुए समारोह में मेधावियों को निर्धारित मानक के अनुसार चुना गया। यूपी बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा अन्य किसी बोर्ड में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को चुना गया था। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि शिक्षा एक मात्र साधन है जिससे जीवन एवं समाज में अंधकार दूर कर प्रकाश फैलाया जा सकता है। समिति के अध्यक्ष आरके. चौधरी ने कहा कि सर्व वैश्य समाज समिति एक ऐसी संस्था है जो समाज हित में सामाजिक दायित्वों का...