सिद्धार्थ, मई 10 -- भनवापुर। क्षेत्र के सीएचसी सिरसिया में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 93 गर्भवती का पंजीकरण कर सेहत की जांच की गई। इसमें आठ गर्भवाती हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की चिन्हित हुई। जांच में गर्भवती को चिकित्सीय इलाज व परामर्श दिया गया। तीन गर्भवती में खून की कमी होने पर आयरन सुक्रोज की डोज दी गई। अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य केंद्र पर आई गर्भवती के सेहत की जांच करते हुए परामर्श दिया गया। इस दौरान डॉ. एलबी यादव, विनय कुमार भारती, अजय पांडेय, ज्योति, प्रेम कुमार त्रिपाठी, रुपम पाठक, सविता मौर्या आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...