बगहा, अक्टूबर 7 -- बेतिया, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत सोमवार को जिले की 93,000 लाभार्थी महिलाओं के खाते में 10-10 हज़ार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई। कुल 93 करोड़ की यह राशि महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यभर की 21 लाख महिलाओं को दस- दस हज़ार रुपया एक साथ राशि अंतरण का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिले में यह कार्यक्रम जिला समाहरणालय के साथ-साथ सभी 57 जीविका महिला संकुल संघ और 2700 ग्राम संगठनों में आयोजित किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में महिलाएं उत्साहपूर्वक शामिल हुईं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ...