गोरखपुर, अक्टूबर 5 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। पॉम पैराडइज आवासीय योजना के ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी फ्लैटों के लिए सम्पन्न हुई ई-लॉटरी के असफल 9213 आवेदकों को गोरखपुर विकास प्राधिकरण 47 करोड़ रुपये उनके खाते में लौटाएगा। प्राधिकरण की कोशिश है कि सोमवार से आवेदकों के खाते में धनराशि लौटाने का सिलसिला शुरू कर दिया जाए। हालांकि इस परियोजना में सिर्फ आवेदन की प्रक्रिया से प्राधिकरण को 01 करोड़ 39 लाख 99 हजार 500 रुपये की आय हुई है। प्राधिकरण की ओर से 120 फ्लैटों के लिए लॉटरी कराई गई। 9333 के करीब आवेदन मिले थे। असफल रहे 9213 आवेदकों की धनराशि भेजने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की जाएगी। आवेदकों को एलआईजी फ्लैटों के लिए 1 लाख 8 हजार एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 54 हजार रुपये पंजीकरण धनराशि के रूप में जमा करने पड़े थे। सीनियर सिटिजन, एससी, एसटी आवे...