रांची, मई 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में गरीब छात्रों के नामांकन के लिए लॉटरी का आयोजन बुधवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में हुआ। अभिभावकों, विद्यालय के प्रतिनिधियों एवं मीडिया के सामने लॉटरी की प्रक्रिया पूरी की गई। लॉटरी के माध्यम से 92 विद्यालयों के लिए 672 छात्रों का चयन किया गया। पूरी प्रक्रिया एसडीओ उत्कर्ष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार और जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने पूरी की। कुल 120 विद्यालयों में 1217 सीटों के लिए 1700 आवेदन आए थे, जिसमें 1057 वैध आवेदनों के लिए लॉटरी की गई। लॉटरी प्रक्रिया पूरी होने के साथ चयनित छात्रों की सूची विद्यालयों को लॉगिन में नामांकन प्रक्रिया के भेज दी गई। स्कूलों को नामांकन की प्रक्रिया 10 दिनो...