रामपुर, जून 21 -- प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से बनी 92 दुकानें और एक मदरसे को चिह्नित कर लाल निशान लगाए हैं। साथ ही अतिक्रमणकारियों को तीन दिन में स्वयं की अतिक्रमण ध्वस्त करने की चेतावनी दी है। वहीं, एक व्यक्ति द्वारा इसी भूमि पर की गई चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया गया। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी और उद्यान विभाग की संयुक्त टीम ने रामपुर-केमरी रोड पर पर स्थित दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण को लेकर चिह्नित किया गया। दुकानों पर लाल निशान लगाकर दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया। जिसमें तीन दिन में स्वयं ही अतिक्रमण तोड़ने का अल्टीमेटम दिया। इस मौके पर एसडीएम अरूण कुमार,ईओ नगर पालिका राजेंद्र प्रसाद,थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान,विमल कुमार समेत पुलिस बल मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...