मुंगेर, जून 29 -- मुंगेर, निज संवाददाता । टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला यक्ष्मा केन्द्र द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को धरहरा सीएचसी में विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से भेजे गए 92 टीबी संभावित लोगों का एक्सरे किया गया। साथ ही बलगम जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम फैजान आलम अशरफी ने बताया कि शनिवार को एचडब्ल्यूसी लड़ैयाटांड़ से 16, एचडब्ल्यूसी इटवा से 19, एचडब्ल्यूसी औड़ाबगीचा से 11, एचडब्ल्यूसी हेमजापुर से 13, एचडब्ल्यूसी महगामा से 09 सहित अन्य हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से टीबी संभावित लोगों को एम्बुलेंस से धरहरा सीएचसी लाया गया। जहां सभी लोगों का एक्सरे करते हुए बलगम जांच हेतु सैम्पल कलेक्ट किया गया। जांच में जिनका रिपोर्ट पॉजिटिव आएगा उन्हें टीबी की दवा पीएचसी से ही उपलब्ध कराई जाएगी। ...