हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस ने एक आरोपी को 918 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ सुशील जोशी ने बताया कि मंगलवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार एक व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 918 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान योगेश सिंह बोरा निवासी ग्राम सुनकोट, मुक्तेश्वर के रूप में हुई है। वह गांव से हल्द्वानी शहर में चरस बेचने ला रहा था। पुलिस टीम में एसआई जगवीर सिंह, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, सुनील कुमार, भूपेंद्र ज्येष्ठा, अरुण राठौड रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...