औरंगाबाद, सितम्बर 9 -- औरंगाबाद सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र में दिलमोहम्मद गंज से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 913 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान दिलमोहम्मद गंज गांव निवासी कैलाश मेहता के पुत्र मिथलेश कुमार के रूप में की गई है। उसने अपनी दुकान में गांजा की बिक्री करने के लिए उसे छुपा कर रखा था। पुलिस को सूचना मिली कि मिथिलेश कुमार गांजा की बिक्री करता है जिसके बाद मिथिलेश कुमार के दुकान की घेराबंदी की गई। वहीं से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त मिथिलेश कुमार ने बताया है कि वह शराब की बिक्री नहीं करता है। गांजा की बिक्री करने पर अधिक मुनाफा होता है जिस वजह से वह, यह काम करता है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...