बिहारशरीफ, नवम्बर 26 -- करायपरसुराय थाना क्षेत्र के नेसरा गांव की घटना पुराने विवाद में हत्या का आरोप, 5 को बनाया नामजद करायपरसुराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के नेसरा गांव में सोमवार की रात बदमाशों ने गोली मारकर 91 साल के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। ग्रामीण इतने बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या होने पर हैरानी जता रहे हैं। चर्चा है कि पुराने विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक श्यामदेव यादव हैं। उनके बेटे राजकुमार यादव ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर करायी है। जमीन विवाद में गोतिया के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। परिजनों ने बताया कि देर शाम को करायपरसुराय बाजार से घर वापस लौट रहे थे। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि सड़क पर उनकी लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही ग्रामीण वहां पहुंचे तो मृतक की पहचान की गयी। इसके बाद सूचना पाकर...