सुपौल, नवम्बर 4 -- सरायगढ़ निज संवाददाता विधान सभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र के 906 लोगों के विरुद्ध धारा 107, 116 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई। जबकि सीसीए एक्ट के तहत 11 लोगों के विरुद्ध जिला को प्रस्ताव भेजा गया। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष संजय दास ने दी।उन्होंने बताया कि 650 लोगों के विरुद्ध बंध पत्र भरवाया गया।जिसमें एक लाख का बंध पत्र भरवारा गया। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रहे इसलिए लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...