मधुबनी, जनवरी 5 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। भैरवस्थान थाना पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-57 स्थित विदेश्वरस्थान चौक के समीप घेराबंदी कर एक चार चक्का वाहन से भारी मात्रा में नेपाली देशी शराब बरामद की है। इस दौरान मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अनुसार, सोमवार अहले सुबह यह सूचना मिली थी कि लदनियां की ओर से शराब की एक बड़ी खेप सफेद रंग की कार के जरिए बेनीपुर की तरफ भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विदेश्वरस्थान चौक के पास बैरिकेडिंग कर सघन वाहन जांच शुरू कर दी। इसी क्रम में एक संदिग्ध सफेद गाड़ी आती दिखी। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया, तो ...