श्रावस्ती, मई 7 -- श्रावस्ती, संवाददाता। एसएसबी व पुलिस की टीम ने बुधवार को नेपाल सीमा से चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर पर मल्हीपुर थाने में मामला दर्ज करके न्यायालय भेज दिया गया है। एसएसबी ककरदरी समवाय प्रभारी के एच नाबाचंद्र सिंह (सहायक कमांडेंट) को सूचना मिली कि एक तस्कर चरस लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है। इस पर उन्होंने अपने चार जवानों की टीम एवं थाना मल्हीपुर से उप निरीक्षक सतीश चंद्र मिश्रा व दो सिपाहियों के साथ टीम गठित करके जगपति मंदिर के पास ककरदरी मार्ग पर स्तम्भ संख्या 640 से लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर रात में नाकेबंदी कर दी। कुछ देर बाद नेपाल से भारत की ओर आने वाले एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली गई। इस पर उस व्यक्ति के पास से 900 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछताछ आरोपी ने अपना नाम अरविंद सिंह ...