वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में 90 हजार से अधिक भवन स्वामियों पर जलकर और सीवरकर का भारी बिल बोझ बन गया है। इन परिवारों ने वर्षों से गृहकर जमा किया था, लेकिन अब केवल जलकर का बकाया 70 हजार रुपये तक पहुंच जाने से वे परेशान हैं। बिल के चलते भवन स्वामी नगर निगम के जोनल कार्यालय और मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं। नगर निगम में वर्ष 2023-24 से गृहकर और जलकर-सीवरकर के एकीकृत बिल की व्यवस्था शुरू होने के बाद ये मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक प्रभावित सारनाथ जोन में 38 हजार भवन हैं, जबकि वरुणापार जोन में 17 हजार भवन शामिल हैं। आदमपुर जोन में लगभग 13 हजार, भेलूपुर जोन में 15 हजार, कोतवाली में ढाई हजार और दशाश्वमेध जोन में 10 हजार से अधिक भवन इस दायरे में हैं। ऋषिमांडवी और रामनगर जोन में क्रमश: चार हजार और छह भवन प्रभावित हैं। ...