उन्नाव, जून 2 -- उन्नाव। अर्न्तजनदीय पारस्परिक स्थानांतरण में 141 में 90 शिक्षकों को रिलीविंग दे दी गई है। जबकि शेष शिक्षकों केा 5 जून तक रिलीविंग देने के लिए कार्रवाई चल रही है। 29 मई से रिलीविंग की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके अलावा कई ब्लॉकों को एनओसी के बाद भी शिक्षकों को रिलीविंग न देने के आरोप लग रहे है। सोमवार को हिलौली ब्लॉक के शिक्षक एनओसी के बाद भी रिलीविंग न देने की शिकायत लेकर पहुंचे। जिनकी समस्या बीएसए संगीता सिंह ने सुनते हुए उन्हें रिलीविंग दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...