सीवान, नवम्बर 17 -- सिसवन। थाना क्षेत्र के कचनार गांव के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर छापेमारी कर 90 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कारोबारी बाइक से शराब लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने छापामारी की तो एक हीरो होंडा बाइक से कारोबारी शराब लेकर जा रहे थे। पुलिस ने दबिश की तो बाइक छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने बाइक व शराब बरामद कर ली है। कारोबारी का पता लगाने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...