मोतिहारी, फरवरी 5 -- रामगढ़वा : एक संवाददाता। पलनवा पुलिस ने मंगलवार की रात गश्ती के दौरान 90 लीटर अवैध चुलाई शराब सहित एक बाइक बरामद किया है। वहीं कारोबारी भागने में सफल रहा। पुष्टि पलनवा थानाध्यक्ष सीता केवट ने की है। थानाध्यक्ष सीता केवट ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान जानकारी मिली कि सोनाहा पलनवा के रास्ते से एक बाइक पर शराब ले जाने की जानकारी मिलते ही बाइक सवार को घेरा गया। लेकिन बाइक चालक बोरा में रखा शराब सहित बाइक छोड़ रात्रि का फायदा उठा फरार हो गया। बाइक पर रखे बोरी को तलाशी ली गई तो उसमें 90 लीटर चुलाई शराब बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...