बगहा, नवम्बर 30 -- मैनाटाड़। स्थानीय पुलिस ने इंडो नेपाल बार्डर बसंतपुर के समीप से भारी मात्रा में चुलाई शराब जब्त किया है। हालांकि तस्कर चकमा देकर भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष शंभूशरण गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमावर्ती बसंतपुर गांव के रास्ते चुलाई शराब आने वाली है। मामले में कार्रवाई के दौरान नब्बे लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया। वहीं भागे तस्कर की पहचान की जा रही है। विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार जगदीशपुर। शराब कारोबार पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत जगदीशपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस ने 38 पीस विदेशी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर जगदीशपुर के धनंजय कुमार को दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान...