अररिया, जून 14 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि एसएसबी 52वीं वाहिनी बी कंपनी कुआड़ी के जवानों ने पीलर संख्या 168 के निकट भारतीय क्षेत्र में नेपाल से ला रहे तस्करी की शराब 90 बोतल शराब के साथ एक बाइक जब्त किया। हालांकि कारोबारी नेपाल भागने में सफल रहा है। इस संबंध में एसएसबी इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने बताया कि नाका ड्यूटी के दौरान एक व्यक्ति को बाइक पर कार्टन को बांध कर पीलर संख्या 168 के निकट से नेपाल से भारत में प्रवेश करते देखा। एसएसबी पर नजर पड़ते ही चालक बाइक छोड़कर नेपाल में प्रवेश कर गया। कार्टन की तलाशी लेने पर 90 बोतल में 27 लीटर नेपाली शराब जब्त किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि जब्त शराब व बाइक को कुआड़ी थाना को हैंड ऑवर कर दिया गया है। इधर कुआड़ी थानेदार दीपक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्...