मधुबनी, अगस्त 26 -- हरलाखी। डायल 112 की पुलिस ने रविवार को सिसौनी नहर पुल के पास 90 बोतल शराब, एक बाइक के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बुलेखर निवासी सरोज सहनी, सूरज कुमार, रोहित कुमार के रूप में बताए गए हैं। तीनो धंधेबाज एक ही बाइक पर शराब लेकर जा रहे थे। इस दौरान डायल 112 की पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया तीनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...