सीतामढ़ी, नवम्बर 26 -- परिहार। कन्हमां एसएसबी कैंप के जवानों ने 90 बोतल नेपाली शराब व बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रितेश कुमार के रूप में हुई है। एस एस बी ने गिरफ्तार आरोपी, जप्त बाइक व शराब को अग्रिम कार्रवाई हेतु बेला पुलिस के हवाले कर दिया है। जानकारी के मुताबिक एस एस बी के जवान शंकर चौक के समीप ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान रितेश बाइक से नेपाल की ओर से वहां पहुंचा। बाइक पर रखे बोरी की तलाशी लेने पर 90 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। इसके बाद जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...