बस्ती, अगस्त 8 -- देईसाड़। बनकटी विकास खंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को एक दिवसीय बीएलओ प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। विकास खंड क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री, शिक्षामित्र, रोजगार सेवक व पंचायत सहायक सहित सहायक अध्यापकों को मतदाता सूची का संसोधन, परिवर्धन व विलोपन आदि कार्यों के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इसी के साथ किट का वितरण किया गया। बीडीओ भवानी प्रसाद शुक्ल व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) आशुतोष पटेल ने प्रशिक्षण प्रदान किया। विकास क्षेत्र की सभी 86 ग्राम पंचायतों के 88 बूथों के 90 बीएलओ प्रशिक्षिण कार्यक्रम में शामिल रहे। बताया गया कि पहली जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सभी युवक-युवतियों का नाम मतदाता सूची में अंकित कर उन्हें नवीन मतदाता बनाएं। विवाहिताओं का नाम विलोपित करते हुए नाम संसोधित करें, जिससे अधिक से अधिक नए व सही मतदात...