अररिया, जुलाई 19 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में सिकटी विधान सभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण का काम लगातार जारी है। प्रारुप में सभी पात्र मतदाताओं का नाम छुटे नहीं इसके लिए पदाधिकारी, बीएलओ सहित कर्मी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि सिकटी विधान सभा क्षेत्र में कुल मतदाता की संख्या तीन लाख 13 हजार 973 मतदाता हैं। इनमें से दो लाख 82 हजार 331 मतदाता अर्थात 89.92 प्रतिशत मतदाता का नाम ऑनलाइन अपलोड हो गया है। इस प्रकार 31 हजार 642 मतदाता का नाम ऑनलाइन अपलोड होना बांकी रह गया है। यह आंकड़ा दिनांक 17 जुलाई का है। बीडीओ ने बताया कि कुर्साकांटा प्रखंड में एक लाख 10 हजार 595 मतदाता में एक लाख एक हजार 933 मतदाता का नाम अपलोड हो गया है। अब 8 हजार 662 मतदाता का नाम जोड़ना शेष रह गया है। सिकटी प्र...