सीतापुर, अप्रैल 27 -- तंबौर, संवाददाता। वीरेंद्र सिंह शकुंतला देवी इंटर कालेज का बोर्ड परीक्षाफल 90 फीसदी रहा। यहां के हाईस्कूल के छात्र गुलशन कुमार 93.66 फीसदी अंक प्राप्त कर इलाके में अव्वल रहे। इन्हें 562 अंक मिले। जिसमें गणित में 100 अंक प्राप्त किए। इस विद्यालय के चंद्रमोहन ने 86.5 और कुमकुम गुप्ता ने 85.33 फीसदी अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बताया कि इसी प्रकार इंटर में सीता गुप्ता ने 82.40, शकुंतला देवी ने 79.60 और आयुष दीक्षित ने 79 फीसदी अंक प्राप्त किए। कालेज के कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि हाईस्कूल में 91 प्रतिशत और इंटर में 90 फीसदी छात्र पास हुए है। इंटर में 630 में से 567 और हाईस्कूल में 430 में से 392 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है। गुलशन कुमार सहित अन्य मेधावियों को कॉलेज के ज्ञानेंद्...