पूर्णिया, सितम्बर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।एससी-एसटी की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए 90 प्रतिशत अनुदान पर पशु का वितरण किया गया। जिला पशुपालन कार्यालय परिसर में जिला पशुपालन पदाधिकारी डा चन्द्र शेखर आजाद ने 60 एससी एसटी परिवार को सूअर वितरण किया। प्रत्येक परिवार को दो मादा एवं एक नर सूअर वितरण किया गया। इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी डा चन्द्रशेखर आजाद ने बताया कि कुल 85 एसटी एवं 30 एससी परिवार कुल 115 एससी-एसटी परिवार के बीच सूअर का वितरण किया जाना है। जिसमें 60 परिवार के बीच दो मादा एवं एक नर सुअर का वितरण किया गया। बचे 55 एससी-एसटी परिवार को भी अतिशीघ्र सूअर मिलने की संभावना है। सुअर पालन कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के बारे में जानकारी देकर मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डा इ...