रिषिकेष, अगस्त 29 -- रेशम माजरी के बाबा मोहित दरबार में आठवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस पर रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ, जिसमें 90 लोगों ने रक्तदान किया और 120 लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। शुक्रवार को रेशम माजरी स्थित बाबा मोहित दरबार में आयोजित स्थापना दिवस के मौके पर बाबा मोहित ने कहा कि धर्म केवल पूजा तक सीमित नहीं है, बल्कि सेवा और समाज कल्याण ही सच्चा धर्म है। रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर जैसे आयोजन मानवता को सही दिशा देते हैं। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि धार्मिक स्थल समाज सेवा और जागरूकता का केंद्र बनें, यह गर्व की बात है। रक्तदान में युवाओं की भागीदारी समाज को नई ऊर्जा देती है। नवनिर्वाचित डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इसे अभियान का रूप...