पाकुड़, जुलाई 1 -- पाकुड़। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय में 01 जुलाई से 30 सितंबर तक विशेष मध्यस्थता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने न्यायालय कॉन्फेंस हॉल में सभी न्यायिक पदाधिकारी, न्यायालय लिपिक एवं मीडियटर अधिवक्ता के बीच बैठक की गई। इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने बताया कि 90 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान, राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण, सुप्रीम कोर्ट की मध्यस्थता और सुलह परियोजना समिति द्वारा शुरू किया गया है। अभियान के तहत डीएलएसए तालुका अदालतों से लेकर उच्च न्यायालयों तक सभी उपयुक्त मामलों को निपटाने का प्रयास किया जाएगा। जिसमें मध्यस्थता के लिए पात्र लंबित मामलों में दुर्घटना दावा...