गंगापार, अक्टूबर 12 -- दीपावली पर्व के मद्देनज़र अवैध पटाखा कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कौंधियारा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जारी बाजार निवासी सुभाष चन्द्र केशरवानी (70) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके कब्जे से 07 बोरियों में भरे लगभग 90 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी वाले पटाखे बरामद किए हैं। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में की गई। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह आगामी दीपावली को देखते हुए सस्ते दामों में पटाखे खरीदकर घर में भंडारण कर रखे था, जिन्हें चोरी-छिपे बेचने की योजना थी। बरामदगी के आधार पर थाना कौंधियारा पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि त्योहारों के समय अवैध आतिशबाजी व पटाखा भंडारण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...