उन्नाव, फरवरी 16 -- उन्नाव, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए शासन विभिन्न योजनाएं चला रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले जाने के निर्देश हैं। इसी के तहत शासन ने हर दो हजार की आबादी पर एक नया स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में जिले में करीब 90 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले जाएंगे। इससे करीब 30 हजार आबादी को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को त्वरित चिकित्सकीय सहायता मिल सके इसके लिए शासन प्रयासरत है। इसके चलते ग्रामीण इलाकों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले गए हैं। अब इनके साथ गांव स्तर पर हेल्थ एवं वेलनेस सेटर खोलने का निर्णय लिया गया है। जानकारों के मुताबिक, जिले में मौजूदा समय 406 उपकेंद्र संचालित हैं। शासन द्वारा 90 नए उपकेंद्र खोले जाने के बाद इ...