कटिहार, दिसम्बर 31 -- बारसोई निज प्रतिनिधि आबादपुर पुलिस ने संकोला पुल के पास गश्ती के दौरान बोरी में शराब लेकर जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से कुल 9.75 लीटर देशी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी को उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया। संकोला पुल के समीप एक युवक को संदिग्ध स्थिति में देखा गया। पुलिस को देखते ही युवक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ा। बोरी की तलाशी लेने पर 9.75 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान नया टोला बासागांव निवासी मोहम्मद मुनाजिर के रूप में की गई। थाना अध्यक्ष शादाब आलम ने बताया कि शराबबंदी को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...