महाराजगंज, सितम्बर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज उप डाकघर में वर्ष 2019 से 2022 तक तैनात डाक सहायक मनोज कुमार विश्वकर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ बृजमनगंज उप डाकघर में तैनाती के दौरान गबन का आरोप है। डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसियों के प्रीमियम को बीमा धारकों से प्राप्त कर विभागीय सॉफ्टवेयर पर जमा किया गया, परंतु उक्त बीमा पालिसियों को जमा करने से प्राप्त धनराशि 9 लाख 53 हजार छह सौ 44 रुपये को सरकारी लेखा में न लेकर उस धन का गबन किया गया। अब इस मामले में केस दर्ज हुआ है। बताया जाता है कि मामला खुलने पर इस मामले की विभागीय जांच कराई गई। इसमें तत्कालीन डाक सहायक मनोज कुमार विश्वकर्मा को दोषी पाया गया है। सरकारी धन के गबन में संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें 30 मई को निलंबित कर दिया गया था। वर्तमान में ...