मोतिहारी, सितम्बर 20 -- पहाड़पुर,निसं। ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी मामले में दर्ज प्राथमिकी में पहाड़पुर पुलिस ने तीन प्राथमिकी अभियुक्त सहित पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप,सात एंड्रॉयड मोबाइल,छह कीपैड मोबाइल, अलग अलग बैंकों के 14 एटीएम कार्ड, 3 चेकबुक,4 पासबुक, 25 हजार नकद, सोने के अंगूठी की डिब्बा में रखे कैशमेमो,एक आधार कार्ड,बाइक का एक ऑनर बुक बरामद किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सोनवल पंचायत के लतिया वृतरामनगर गांव निवासी विवेक कुमार,गोविंदगंज थानाक्षेत्र के बरवा शर्मा टोला निवासी रवि कुमार, इसी थाने के बहादुरपुर निवासी विकास कुमार सोनी व मनीष कुमार एवं हरसिद्धि के जागपाकड़ गांव के सन्नी कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि म...