रांची, नवम्बर 20 -- रांची। मेसरा ओपी पुलिस ने जमीन के नाम पर साढ़े नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी मो आसिफ इकबाल को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल भेजा गया आरोपी सदर थाना क्षेत्र के बूटी रोड खिजूर टोला का रहने वाला है। उसने ओरमांझी के विजय नायक से जमीन की खरीद-बिक्री का झांसा देकर रुपयों की ठगी कर ली थी। केस दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने छानबीन में मामले को सही पाया। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...