बक्सर, जुलाई 29 -- इटाढ़ी, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय इटाढ़ी में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एचपीवी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 9 से 14, वर्ष आयु वर्ग की 62 बालिकाओं का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के चेयरमैन संजय पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना न केवल स्वास्थ्य सुरक्षा का प्रतीक है। बल्कि, बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक अहम कदम है। आयोजन मे बीईओ सुनील कुमार, स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. श्रीनिवास उपाध्याय, स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद राय सहित शिक्षकों की उपस्थित रहे। अभियान का उद्देश्य किशोरियों को गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करना एवं उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।...