पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।संकट मोचन हनुमान मंदिर नवग्रह वाटिका रंगभूमि मैदान में बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता मंदिर समिति के सभापति वीणा झा ने की। बैठक में मिर्ची हवन महायज्ञ की तैयारी को लेकर सदस्यों ने विचार विमर्श किया। इस संबंध में मंदिर के पंडित पुजारी सिद्ध जोगी हनुमान भक्त प्रभु शरण दास ने बताया कि मिर्ची हवन महायज्ञ की तैयारियां को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिया गया। सर्व शत्रु संहराय, सर्व रोग हराय,सर्व वशी करणाय, संतान कल्याण के लिए मिर्ची हवन महायज्ञ आयोजित किया जाएगा। आगामी 9 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक मिर्ची हवन महायज्ञ आयोजित किया जाएगा। मिर्ची हवन महायज्ञ को सफल बनाने के लिए उत्साहित सदस्यों के बीच कई आवश्यक कार्य वितरित किया गया। इस अवसर पर वीणा झा, कुमकुम देवी,सुलेखा द...