बेगुसराय, जून 6 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। 9 और 11 जून को होने वाली स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा अब 12 और 13 जून को होगी। इसकी अधिसूचना देते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने कहा है कि उक्त तिथि के दोनों पालियों की परीक्षा स्थागित की जाती है। विश्वविद्यालय के इस निर्णय से छात्रों को परेशानी होने की आशंका है। हालांकि, परीक्षा नियंत्रक के द्वारा बताया गया है कि सभी कॉलेजों और सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी जा रही है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी 31 मई तथा 5 व 6 जून को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। 5 तथा 6 जून को होने वाली परीक्षा को ही 9 व 11 जून को ली जानी थी। एलएनएमयू के इस निर्णय से छात्रों में नाराजगी है। कई छात्रों ने बताया कि इस तरह से परीक्षा की तिथि बढ़ाने से छात्रों को कई प्रकार की पर...