कुशीनगर, नवम्बर 16 -- पडरौना। सेवरही थाने की पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त अतिउल्लाह पुत्र समीउल्लाह निवासी पकड़ियार पूरब पट्टी थाना सेवरही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विशुनपुरा थाने की पुलिस ने वारण्टी भूखल कुशवाहा पुत्र भूलन कुशवाहा निवासी चिरकुटहा व उदयभान पुत्र कन्हई निषाद निवासी बासगांव खास थाना विशुनपुरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खड्डा थाने की पुलिस वारंटी विजई पुत्र शिवराज निवासी जखनिया थाना खड्डा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कप्तानगंज थाने की पुलिस ने लालधर पुत्र राजवंशी व दयाशंकर पुत्र लालधर निवासी देउरवा थाना कप्तानगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रविन्द्रनगर धूस थाने की पुलिस टीम ने पास्को एक्ट से संबन्धित वारण्टी राजेश पुत्र चन्द्रिका निवासी मोतीछापर थाना रविन्द्रनगर व इशा अंसारी पुत्र नुरल्ली अंसारी निवासी डुम्मरभ...