आदित्यपुर, सितम्बर 11 -- गम्हरिया। कांड्रा थाना क्षेत्र में चोरी के एक मामले में 9 वर्षों से फरार चल रहे विजय मुखी उर्फ टेरी नामक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बीती रात बस स्टैंड के पास गश्ती के दौरान युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया। थाना प्रभारी विनोद मुर्मू ने बताया कि विजय मुखी उर्फ टेरी के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी था। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...