कटिहार, जुलाई 7 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना पुलिस ने रविवार को नवाबगंज के दरमाही टोला में छापेमारी कर शराब तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्म प्रकाश ने बताया कि दरमाही टोला में अवैध शराब कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उक्त जगह छापेमारी की, जहां एक कामत पर से मिल्की निवासी युवक को पकड़ा गया। उसके पास से विदेशी शराब की कुल 9 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...