गोपालगंज, दिसम्बर 5 -- फुलवरिया। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में 26 आशा कार्यकर्ताओं के चयन की प्रक्रिया नौ माह बीत जाने के बाद भी पूरी नहीं हो सकी है। जिला स्वास्थ्य समिति ने अप्रैल माह में ही चयन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश पत्र के माध्यम से जारी कर दिया था। लेकिन निर्धारित लक्ष्य के बावजूद अब तक केवल 10 आशा कार्यकर्ताओं का ही चयन हो पाया है। जानकारी के अनुसार शेष 16 पद अब भी खाली पड़े हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद नजमी ने बताया कि चयन प्रक्रिया पंचायत स्तर पर मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा के माध्यम से पूरी की जानी है। लेकिन, विभिन्न कारणों से कई पंचायतों में आमसभा आयोजित ही नहीं हो पा रही। जिससे चयन कार्य बाधित है। इस संबंध में एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन ने स्पष्ट कहा कि यह आदेश का उल्लंघन है। उन्...