बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में मिली थी महिला की लाश शरीर पर लगा था भस्म, पैर में ठोकी गयी थी 10 कीलें बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में पांच मार्च को अज्ञात महिला का शव मिला था। महिला की बेरहमी से हत्या की गयी थी। शरीर पर भस्म लगा था और पैरों में 10 कीलें ठोकी गयी थी। घटना के बाद श्वान दस्ता व एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की थी। वहां से मिट्टी, राख, कपड़े, बाल व अन्य साक्ष्य अपने साथ ले गयी। घटना के नौ महीने बाद भी इस हत्या की गुत्थी नहीं सुलझी है। आज तक मृतका की पहचान भी नहीं हो पायी। मामले की जांच के लिए पुलिस ने जांच टीम का गठन किया था। चंडी, हिलसा, बिहारशरीफ समेत कई अन्य थानों में गुमशुदगी का रिकॉर्ड खंगाला गया। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया। आसपास के जिलों मे...