किशनगंज, सितम्बर 7 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। शुक्रवार की संध्या कुर्लीकोर्ट पुलिस ने नियमित वाहन जांच के दौरान जिलेबिया मोड़ के समीप एक बाइक सवार से नौ बोतल प्रतिबंधित कोडीन युक्त सिरप जप्त किया। साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया गया। कुर्लीकोट थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान अफसर अली, पिता अहमद अली, निवासी बागडोगरा, जिला दार्जिलिंग (प. बंगाल) के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष के अनुसार पुलिस गश्ती दल को देखते ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर उसे पकड़कर जांच की गई, जिसके दौरान उसकी मोटरसाइकिल की डिक्की से प्रतिबंधित सिरप बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...