बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। मतदाता पुनरीक्षण के बाद प्रखंड मुख्यालयों में एक अगस्त से विशेष शिविर लगाया गया है। यहां छूटे या नाम कटने पर मतदाता अपना दावा-आपत्ति कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन लिया जा रहा है। लेकिन, नौ दिनों में इन शिविरों में अब तक एक भी ऐसे मतदाता ने दावा-आपत्ति नहीं की है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने ऐसे मतदाताओं से एक सितंबर तक इन शिविरों में दावा आपत्ति करने की अपील की है। ताकि, एक भी मतदाता का नाम सूची में न छूटे। छुट्टी के दिनों में भी इन शिविरों में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) व अन्य अधिकारी पहुंच रहे हैं। उसकी नियमित निगरानी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...